टोनी ने वनडे व टेस्ट में 34 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में ऑस्ट्रेलिया का प्रतिनिधित्व किया है। टोनी ने अपने डेब्यू मैचों में शानदार प्रदर्शन किया था। इस ऑलराउंडर ने अपने डेब्यू टेस्ट में 6 विकेट लेकर सनसनी मचा दी थी। इसके अलावा जब टोनी ने वनडे में डेब्यू किया तो वहां भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा। 1988 में टोनी को बेंसन एंड हेज वर्ल्ड सीरिज कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम में शामिल किया गया था। जहां ऑस्ट्रेलिया का पहला मुकाबला श्रीलंका से हुआ। वाका के विकेट पर श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलिया को 249 रन पर रोक दिया था। जवाब में टोनी ने शानदार गेंदबाज़ी के दम पर श्रीलंकाई टीम की कमर तोड़ दी। रणतुंगा और अरविन्द डिसिल्वा जैसे दिग्गजों को आउट करके टोनी ने ऑस्ट्रेलिया को 81 रन से जीत दिला दी।
Edited by Staff Editor