वेस्टइंडीज को तेज गेंदबाज़ी का जखीरा कहा जा सकता है, लेकिन एक लम्बे समय के बाद इस कैरेबियाई देश को फिडेल एडवर्ड्स जैसा होनहार तेज गेंदबाज़ मिला जिसने अपने पदार्पण मुकाबले में शानदार खेल दिखाया। हालांकि उनका करियर उतना शानदार नहीं रहा, जितना वह प्रतिभावान माने जाते थे। उन्हें तीनों फॉर्मेट में 241 विकेट मिले। फिडेल आज भी एक्टिव हैं, लेकिन वह अपनी शुरूआती दिनों के प्रदर्शन को दोहराने में नाकामयाब रहे हैं। अपने पहले वनडे मैच में ज़िंबाबवे के साथ दो देशों की 4 एकदिवसीय मैचों की सीरिज में 2003 में शानदार खेल दिखाते हुए 22 रन देकर 6 विकेट लिए थे। विंडीज ने ये मुकाबला 72 रनों से जीत लिया था।
Edited by Staff Editor