#4 जैसन क्रेज़ा - 12/358 (साल 2008)
साल 2008 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी जारी थी, ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय पिच को देखते हुए कई हुनरमंद स्पिन गेंदबाज़ों को टीम में शामिल किया था। नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के नए खिलाड़ी जेसन क्रेज़ा को मौक़ा मिला था। क्रेज़ा से ज़्यादा उम्मीद भी नहीं की जा रही थी क्योंकि ये उनका पहला टेस्ट मैच था और सामने मज़बूत भारतीय बैंटिंग भी थी। टीम इंडिया के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय और वीरेद्र सहवाग ने एक मज़बूत शुरुआत की। लेकिन क्रेज़ा ने सबको चौंकाते हुए ख़तरनाक दिख रहे सहवाग को आउट किया। इतना ही नहीं टीम इंडिया के दीवार राहुल द्रविड़ भी बिना कोई रन बनाए क्रेज़ा की स्पिन गेंदबाज़ी के शिकार हुए। इस मैच में सचिन के शतक औऱ कई अन्य मध्य क्रम के बल्लेबाज़ों के योगदान की वजह से भारत ने पहली पारी में 441 रन का स्कोर बना लिया। पहली पारी में क्रेज़ा ने 215 रन देकर 8 विकेट और दूसरी पारी में 143 रन देतर 4 विकेट हासिल किए। क्रेज़ा की इतनी मेहनत के बावजूद टीम इंडिया ये मैच आसानी से जीत गई।