#3 फ़्रेड मार्टिन - 12/102 (साल 1890)
इंग्लैंड के ज़्यातर क्रिकेटर को पहले काउंटी क्रिकेट खेलते हैं फिर उन्हें अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेलने का मौक़ा मिलता है। फ़्रेड मार्टिन ने सिर्फ़ 2 टेस्ट मैच खेले हैं जबकि उन्होंने 1885 से 1900 के बीच केंट टीम के लिए 315 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं। फ़्रेड बाएं हाथ से मध्यम पेस गेंदबाज़ी करते थे, उनका पहला टेस्ट मैच काफ़ी यादगार रहा था। ओवल के मैदान में मार्टिन ने अपनी गेंदबाज़ी से कंगारू टीम के बल्लेबाज़ों में ख़ौफ़ पैदा कर दिया था। पहली पारी में उन्होंने 50 रन देकर 6 विकेट हासिल किए थे। हांलाकि कि ऑस्ट्रेलियाई पारी के जवाब में इंग्लैंड भी कुछ ख़ास कमाल नहीं कर पाई, यहां तक कि टीम के कप्तान डब्ल्यूसी ग्रेस भी शून्य पर आउट हो गए थे। पहली पारी में इंग्लैड महज़ 8 रन की बढ़त हासिल कर पाई थी। मार्टिन का जलवा दूसरी पारी में भी क़ायम रहा, उन्होंने 30.2 ओवर में 6 विकेट हासिल किए और ऑस्ट्रेलिया को 102 रन पर ऑल आउट कर दिया। आसान लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने 2 विकेट की रोमांचक जीत हासिल की।