#2 बॉब मैसी - 16/137 (साल 1972)
साल 1972 के एशेज़ सीरीज़ के दौरान लंदन के लॉर्ड्स मैदान में दूसरे टेस्ट मैच में बॉब मैसी ने शानदार गेंदबाज़ी की थी और अंग्रेज़ों को दिन में तारे दिखा दिए थे। बॉब दाएं हाथ से मध्यम पेस गेंदाबज़ी करते थे और छोटे रन अप लेते थे। अपने पहले ही टेस्ट मैच में उन्होंने वो कारनामा कर दिखाया जो सदियों तक याद रखा जाएगा। उनकी गेंदबाज़ी विपक्षी टीम के लिए जानलेवा साबित होती थी। मैसी का पहला शिकार इंग्लैंड के जेफ़री बॉयकॉट थे, इसके बाद वो ज़रा भी नहीं रुके। उन्होंने अपने प्रदर्शन से महान बल्लेबाज़ डेनिस लिली की भी चमक फीकी कर दी थी। मैसी ने अपने पहले टेस्ट की पहली पारी में 8 विकेट लिए थे और इंग्लैड की टीम को 272 रन के स्कोर पर सीमित कर दिया था। ऑस्ट्रेलिया के ग्रेग चैपल के शानदार शतक की बदौलत कंगारू टीम ने 36 रन की बढ़त हासिल कर ली थी। मैसी ने दूसरी पारी मे भी अपना क़हर जारी रखा और इस बार भी उन्होंने 8 इंग्लिश खिलाड़ी को पवेलियन वापस भेज दिया था और मेज़बान इंग्लैंड को 116 रन पर समेट दिया था। इस शानदार शुरुआत के बावजूद वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के इस क्रिकेटर को सिर्फ़ 6 टेस्ट मैच खेलने का मौक़ा मिला और वो अपनी ही सफलता के शिकार हो गए। फिर वो दोबारा कभी भी टेस्ट में वापस नहीं आ सके।