#1 नरेंद्र हिरवानी - 16/136 (साल1988)
बॉब मैसी के शानदार रिकॉर्ड के बाद ऐसा लग रहा था कि उनका रिकॉर्ड शायद कभी भी नहीं टूटेगा। लेकिन 16 साल बाद भारत लेग स्पिनर नरेंद्र हिरवानी ने भी अपने पहले टेस्ट मैच में 16 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया वो भी 136 रन देकर, यानी बॉब मासी से एक रन कम। हिरवानी ने चेन्नई के चेपॉक स्टेडियम में वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ शानदार गेंदबाज़ी की। टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहली पारी में 382 रन का स्कोर खड़ा किया जिसमें कपिल देव ने 124 गेंद में 109 रन बनाया था। हिरवानी की जादुई गेंदबाज़ी के जाल में वेस्टइंडीज़ के खिलाड़ी फंसते चले गए। पहली पारी में हिरवानी ने 61 रन देकर 8 विकेट हासिल किया जिसकी बदौलत टीम इंडिया को 198 रन की बढ़त हासिल हुई। दूसरी पारी में भी हिरवानी ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा और दूसरी पारी में भी 8 विकेट हासिल किए। इस मैच में टीम इंडिया के विकेट कीपर किरन मोरे ने 6 स्टंप आउट करने का रिकॉर्ड बनाया और टीम इंडिया को 255 रन की जीत हासिल हुई। ये मैच नरेंद्र हिरवानी के करियर का सबसे यादगार मैच था।