#3 ग्लेन मैक्ग्रा (ऑस्ट्रेलिया) - 1749 मेडन
ग्लेन मैक्ग्रा निश्चित तौर पर ऑस्ट्रेलिया के सबसे महानतम तेज़ गेंदबाज हैं और उनका रिकॉर्ड इस बात का गवाह है। ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के तेज़ गेंदबाजी का आक्रमण मैक्ग्रा ने कई साल तक अपने कन्धों पर उठाया। इसी वजह से उन्हें क्रिकेट इतिहास के महानतम खिलाड़ियों में शुमार किया जाता है।
ऑस्ट्रेलिया के लिए मैक्ग्रा ने 124 टेस्ट, 250 एकदिवसीय और 2 टी20 अंतरराष्ट्रीय खेला है और उनके जैसा रिकॉर्ड शायद ही किसी तेज़ गेंदबाज का हो। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 563 विकेट लिए और सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में वो पांचवें नंबर पर मौजूद हैं।
एकदिवसीय मैचों में मैक्ग्रा ने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से सबसे ज्यादा 381 विकेट लिए। विश्व में सबसे ज्यादा एकदिवसीय विकेट लेने वालों में वो सातवें स्थान पर आते हैं। दो टी20 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए पाँच विकेट लिए।
मैक्ग्रा को उनके सटीक लाइन लेंथ और किफायती गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। एकदिवसीय मैचों में उन्होंने शॉन पोलक के बाद सबसे ज्यादा 279 मेडन ओवर डाले हैं। टेस्ट मैचों में उनके नाम 1470 मेडन हैं और इस लिस्ट में वो चौथे स्थान पर हैं। टी20 में वो एक भी मेडन ओवर नहीं डाल सके।
376 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम 1749 मेडन हैं और सबसे ज्यादा मेडन डालने वाले गेंदबाजों में वो तीसरे स्थान पर काबिज़ हैं।