#1 मुथैया मुरलीधरन (श्रीलंका) - 1992 मेडन
टेस्ट और एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन को स्पिन का जादूगर कहा जाता है। श्रीलंका के महानतम क्रिकेटर कहे जाने वाले मुरलीधरन को 2002 में विस्डन क्रिकेटर्स एलमनैक ने टेस्ट क्रिकेट का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज बताया था।
टेस्ट और एकदिवसीय दोनों प्रारूपों में उनका रिकॉर्ड बहुत ही जबरदस्त है। उन्होंने 133 टेस्ट मैच खेलकर 800 विकेट लिए जिसमें 795 विकेट उन्होंने श्रीलंका और 5 विकेट आईसीसी वर्ल्ड XI के लिए लिया। उन्होंने 350 एकदिवसीय खेलकर 534 विकेट लिए जिसमें 523 विकेट श्रीलंका, 5 विकेट आईसीसी वर्ल्ड XI और 6 विकेट एशिया XI की तरफ से लिए हैं। मुरलीधरन ने 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय भी खेले हैं और उसमें उन्होंने 13 विकेट लिए हैं।
मुरलीधरन ने टेस्ट में सबसे ज्यादा 1794 मेडन ओवर डाले हैं। एकदिवसीय में उनके नाम 198 मेडन हैं और वो लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं। टी20 में वो एक भी मेडन ओवर नहीं डाल सके। कुल मिलाकर 495 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उन्होंने 1992 मेडन ओवर डाले हैं और टॉप में उनके आसपास भी कोई नहीं है।