आंकड़े कई कहानियों से पर्दा हटा दते हैं, खासकर खेलों में अगर हम देखें तो क्रिकेट पूरी तरह से आंकड़ों पर निर्भर है। जहां कहानियां आंकड़ों में ही कही जाती हैं। हालांकि कई बार कई खिलाड़ियों के आंकड़ों पर हम ध्यान नहीं देते हैं, जिससे उसको वह तारीफ नहीं मिलती जो मिलनी चाहिए।
इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे ही खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं, जिनके आंकड़े उनकी उपलब्धियों की वजह से लोगों का ध्यान नहीं आकर्षित कर पाए। हम आपको इस आर्टिकल में ऐसे ही 5 गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिनके बारे में आपने शायद ही सुना हो लेकिन उनके आंकड़े जानकर आप हैरान रह जाएंगे।
ये भी पढ़ें: बड़ी उम्र में डेब्यू करके क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ने वाले 3 खिलाड़ी
5 गेंदबाज़ जिनके आंकड़ें अद्भुत हैं लेकिन शायद ही इस बारे में आप जानते हों
जिम लेकर- एक टेस्ट में 19 विकेट
जिम लेकर ऑफ़ स्पिन गेंदबाज़ थे, जिन्होंने 46 टेस्ट मैचों में 193 विकेट लिए थे। इंग्लैंड के इस पूर्व क्रिकेटर का औसत 21.24 और स्ट्राइक रेट 62.3 है जो बेहद ही प्रभावी था। लेकिन इसके अलावा उनके नाम 1956 में मैनचेस्टर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डाला गया स्पेल बेहद ख़ास था।
इस मैच में लेकर ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 9 विकेट लिए और दूसरी पारी में सभी दस विकेट अपने नाम किये। इसकी मदद से उनकी टीम ने ये मैच में 170 रन व एक पारी से जीत लिया था। मैच में 19 विकेट लेने का उनका ये रिकॉर्ड आज भी बरकरार है, उनके अलावा टेस्ट में अनिल कुंबले ने एक पारी में 10 विकेट अपने नाम किए हैं। जबकि एक मैच में इंग्लैंड के ही गेंदबाज़ सिडनी बर्न्स ने 1913 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 17 विकेट लिए थे।
ये भी पढ़ें: 3 महान क्रिकेटर जिन्होंने नाटकीय अंदाज में की थी भारतीय टीम में वापसी