5 गेंदबाज़ जिनके आंकड़ें अद्भुत हैं लेकिन शायद ही इस बारे में आप जानते हों

जिम लेकर ने एक जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया था
जिम लेकर ने एक जबरदस्त रिकॉर्ड बनाया था

2.मार्क गिलेस्पी: 2.5 ओवर में 7 रन 4 विकेट

New Zealand v South Africa - 2nd Test: Day 2
New Zealand v South Africa - 2nd Test: Day 2

मार्क गिलेस्पी ने 32 वनडे व 11 टी-20 मैच खेले हैं। उनका करियर कोई ख़ास नहीं रहा है, लेकिन उनके नाम ये खास उपलब्धि दर्ज है। टी-20 वर्ल्डकप 2007 में डरबन में केन्या के खिलाफ इस कीवी गेंदबाज़ ने कहर बरपाया था, जिसकी वजह से केन्या की पूरी टीम 73 रन पर ऑल आउट हो गयी थी।

गिलेस्पी को पहले ओवर की पहली गेंद पर डेविड ओबुया का विकेट मिल गया था। उसके बाद स्टीव टिकोलो जो केन्या के कप्तान थे वो स्टंप के सामने पकड़े गये। उसके बाद 17वें ओवर में गिलेस्पी को दो विकेट और मिले और केन्या ऑलआउट भी हो गयी। इस तरह गिलेस्पी ने 2.5 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये जो टी-20 क्रिकेट में उस समय का सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी विश्लेषण था।