5 गेंदबाज़ जिनके आंकड़ें अद्भुत हैं लेकिन शायद ही इनके बारे में आपने कभी सुना हो

cricket cover image
मार्क गिलेस्पी: 2.5 ओवर में 7 रन 4 विकेट
Ad
Ad

मार्क गिलेस्पी ने 32 वनडे व 11 टी-20 मैच खेले हैं। उनका करियर कोई ख़ास नहीं रहा है। लेकिन उनका नाम ये खास उपलब्धि दर्ज है। टी-20 वर्ल्डकप के पहले संस्करण 2007 में डरबन में केन्या के खिलाफ इस कीवी गेंदबाज़ ने कहर बरपाया था। जिसकी वजह से केन्या की पूरी टीम 73 रन पर ऑल आउट हो गयी थी। गिलस्पी को पहले ओवर की पहली गेंद पर डेविड ओबुया का विकेट मिल गया था। उसके बाद स्टीव टिकोलो जो केन्या के कप्तान थे। वह स्टंप के सामने पकड़े गये। उसके बाद 17वें ओवर में गिलेस्पी को दो विकेट और मिले और केन्या ऑलआउट भी हो गयी। इस तरह गिलेस्पी ने 2.5 ओवर में 7 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किये जो टी-20 क्रिकेट में उस समय का सबसे बेहतरीन गेंदबाज़ी विश्लेषण थे। जिसे बाद में 2009 में उमर गुल ने 5 विकेट लेकर तोड़ दिया।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications