अगर सफलता का पैमाना आंकड़ों को माना जाए, तो विल्फ्रेड रोड्स सबसे सफल प्रथम श्रेणी क्रिकेटर हैं। उन्होंने सबसे ज्यादा मैच खेले व सबसे ज्यादा विकेट भी उनके नाम है। 1110 मैचों में रोड्स ने 4204 विकेट लिए हैं। इसके अलावा उनके नाम 58 शतक व 40 हजार से ज्यादा रन भी दर्ज हैं। इसके अलावा उन्होंने इंग्लैंड के लिए 58 टेस्ट मैच भी खेले हैं। लेकिन वह उतने सफल नहीं हुए थे। उनके नाम 29.96 के औसत से 127 टेस्ट विकेट दर्ज हैं। जबकि प्रथम श्रेणी में उनका औसत 16.72 है। रोड्स के नाम एक अनोखा रिकॉर्ड ये भी दर्ज है उन्होंने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 287 बार 5 विकेट लिए हैं।
Edited by Staff Editor