नेट में अपने टारगेट स्पॉट पर गेंदबाज़ी करने के लिए बापू नदकर्नी एक सिक्का रखते थे। इसी वजह से इस स्पिन गेंदबाज़ का प्रदर्शन शानदार रहा है। 41 टेस्ट मैचों में उनके नाम 88 विकेट दर्ज हैं। लेकिन उनकी इकॉनमी 1.67 की रही जो बेजोड़ है। रन रोकने के लिए वह आदर्श गेंदबाज़ थे। उन्हें अपनी गेंदबाज़ी की लाइन पर जबरदस्त पकड़ थी। मद्रास इंग्लैंड के खिलाफ 1964 में बापू ने लगातार 21 ओवर मेडन डाले थे। जबकि दोनों पारियों में उनका गेंदबाज़ी विश्लेषण कुछ इस तरह था। 32-24-23-0 और 34-24-24-1। इतनी पैनी लाइन से गेंदबाज़ी करने के बावजूद भी बापू को विकेट बहुत कम मिलते थे। लेकिन वह दूसरे छोर से गेंदबाज़ी करने वाले गेंदबाजों के लिए मददगार साबित होते थे।
Edited by Staff Editor