लाला अमरनाथ आज़ाद भारत के टीम के पहले कप्तान थे। हालांकि उस सीरीज में उन्होंने अपने डेब्यू मैच में बॉम्बे जिमखाना में एक शतक लगाया था और उसी सीरीज में उन्होंने गेंद के साथ अच्छा किया और मद्रास में 4 विकेट भी अपने नाम किए। अमरनाथ के नाम जो सबसे अच्छा और अनोखा रिकॉर्ड है, वो डॉन के खिलाफ ही आया, 1947 में ब्रिस्बेन में एक टेस्ट में, जहां ब्रैडमैन 336 गेंदों पर 185 रन बनाकर खेल रहे थे, लाला वो इकलौते गेंदबाज थे, जिन्होंने डॉन को हिट विकेट आउट किया। उनका नाम कई बार डॉन के साथ जोड़ा गया, जब उन्होंने विजय मर्चेंट की गैर-मौजूदगी में टीम की कप्तानी की थी। उसके बाद न्यूज़पेपर्स ने उनकी 228 और 172 रनों की पारी की काफी प्रशंसा की और लिखा, "ऑस्ट्रेलिया के लोग ब्रैडमैन को खेलते नहीं देख पा रहे हैं, लेकिन वो अमरनाथ को खेलते देख पा रहे हैं।"