2013 -14 में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेली गई सीरीज का यह पहला मैच था, जोकि न्यू वांडर्रस स्टेडियम जोहानसबर्ग खेला गया। मैच के तीसरे दिन चायकाल से पहले विकेट लेने की आशा में हाशिम अमला ने विकेट कीपिंग की और एबी डिविलियर्स ने गेंद डाली और 5 रन खर्च किए। मैच के अगले दिन एक इतिहास रचा गया जब दिन के आखिरी ओवर में धोनी ने गेंद करने का फैसला किया और विकेट कीपिंग की ज़िम्मेदारी संभाली विराट कोहली ने। यह क्रिकेट इतिहास में पहली बार हुआ, जब दोनों टीमों के विकट कीपर्स ने एक ही मैच में गेंद डाली हो। धोनी की आउटस्विंग ने सिर्फ 4 रन दिए, उसी के साथ सबसे ज्यादा पारियों में गेंद डालने वाले विकेट कीपर बन गए।
Edited by Staff Editor