गेराल्ड होवट ने विल्फ बार्बर को 1930 के बीच में यॉर्कशायर की बल्लेबाज़ी का चौथा पिलर करार दिया, वहीं दूसरी तरफ विजड़न ने उनकी फील्डिंग को सबसे अच्छा बताया। उन्होंने अपने करियर में 16,402 रन बनाए और 182 कैच भी पकड़े, हालांकि वो गेंदबाजी के कारण इस लिस्ट में शामिल हो पाए हैं। वो इंग्लैंड के लिए सिर्फ दो मैच ही खेल पाए, उनके करियर का आगाज दक्षिण अफ़्रीका की टीम के खिलाफ 1935 में लीड्स में किया , उन्होंने उस मैच में दो गेंद डाली और एक विकेट हासिल किया, वो भी एचबी कैमरन का, लेकिन वो एक रिकॉर्ड से चूक गए, अगर वो पहली गेंद पर विकेट ले लेते, तो वो इकलौते ऐसे खिलाड़ी बन जाते जिसने टेस्ट क्रिकेट में एक गेंद डाली हो और विकेट हासिल किया हो। हालांकि विल्फ बार्बर, एएन हॉर्नबी और ब्रूस मुरे, के नाम सबसे बेस्ट बॉलिंग औसत है। तीनों के नाम एक ही विकेट हैं और तीनों ने एक भी रन खर्च नहीं किया, इसलिए उनकी औसत शून्य हैं।