सनथ जयसूर्या को अपने करियर के शुरुआत में एक ऐसे गेंदबाज के रूप में देखा जाता था, जोकि बल्लेबाज़ी भी कर सकते थे और उन्हें 1996 में विजड़न लीडिंग क्रिकेटर ऑफ द वर्ल्ड का अवार्ड मिला और इसके साथ ही 1996 विश्व कप के बाद वो वनडे में सबसे ज्यादा रनआउट करने वाले फील्डर बने। उनके नाम 440 इंटरनेशनल विकेट दर्ज हैं। उनके करियर में जो चीज सबसे शानदार थी, वो थी कि वो इकलौते ऐसे ओपनर थे, जिनके नाम वनडे में चार बार 5 या उससे ज्यादा विकेट लेने का रिकॉर्ड दर्ज हो। इसी बीच उनका सबसे अच्छा प्रदर्शन 29 रन देकर 6 विकेट था, जो उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ 1993 में मोराटुवा में हासिल किया। सनथ जयसूर्या के नाम वनडे में शेन वार्न से ज्यादा विकेट हैं। वार्न ने 293 विकेट हासिल किए हैं, तो जयसूर्या के नाम 323 विकेट दर्ज हैं। लेखक- रॉय सुवरा, अनुवादक- मयंक महता