कप्तानों के 5 ऐसे साहसिक निर्णय जिसने श्रृंखला या प्रतियोगिता का रुख ही बदल दिया

#3 नासिर हुसैन ने 0/0 पर पारी को घोषित किया

naseerhushain

यह घटना 2000 में इंग्लैंड के दक्षिण अफ्रीका दौरे के दौरान हुई थी। दक्षिण अफ्रीका पांचवें टेस्ट से पहले ही सीरीज 2-0 से जीत चुकी थी। मौसम की वजह से पांचवां टेस्ट बुरी तरह से प्रभावित हुआ और 3 दिन का खेल पानी की वजह से खराब हो गया। हैंसी क्रोनिए और नासिर हुसैन ने 3 दिन के खेल के नुकसान की भरपाई के लिए एक समझौता किया। दोनों ने समझौता किया कि पहले दक्षिण अफ्रीका बल्लेबाजी करेगा 250 रन बनाने के बाद वे पारी घोषित कर देंगे। जिससे इंग्लैंड इस लक्ष्य का पीछा कर सके। दक्षिण अफ्रीका ने पहली पारी 248/8 पर घोषित की और इंग्लैंड लक्ष्य का पीछा करना चाहता था, लेकिन उस समय के नियमों में केवल एक बार पारी को घोषित करने की अनुमति थी। इस नियम के कारण नासिर हुसैन को इंग्लैंड की पारी 0/0 पर घोषित करनी पड़ी। कप्तानों के बीच हुए समझौते के अनुसार क्रोनिए ने दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी घोषित कर दी, जिससे इंग्लैंड 249 के लक्ष्य का पीछा कर सके। यह करार इंग्लैंड के लिए एरक मास्टरस्ट्रोक साबित हुआ, क्योंकि टीम सफलतापूर्वक लक्ष्य का पीछा करते हुए मेजबानों पर जीत हासिल करने में सक्षम हुआ।