अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में ऐसे भाईयों की जोड़ी जिनमें एक दायें हाथ का जबकि दूसरा बाएं हाथ का बल्लेबाज है

Ankit
हसी भाई

4# इरफान पठान और यूसुफ पठान

Enter caption
Enter caption

दोनों पठान बंधु ही प्रसिद्ध भारतीय क्रिकेटर हैं। इरफान पठान ने पहले भारतीय टीम में जगह बनाई जबकि बड़े भाई यूसुफ ने 2007 के T-20 विश्वकप फाइनल में पाकिस्तान के खिलाफ अपना पर्दापण मैच खेला।

इरफान बायें हाथ के बल्लेबाज हैं, जबकि बड़े भाई यूसुफ दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं। यूसुफ पठान अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं और दूसरी तरफ इरफान अपनी स्विंग गेंदबाजी के लिए। वर्तमान में दोनों ही खिलाडी भारतीय टीम का हिस्सा नही हैं।

3# शान मार्श और मिचेल मार्श

मार्श बंधु

शान मार्श ने वेस्टइंडीज के खिलाफ T-20 मैच में जून 2008 में ऑस्ट्रेलिया के लिए अपने कॅरियर की शुरुआत की। वहीं उनके छोटे भाई मिचेल मार्श ने 3 वर्ष बाद 2011 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपना पहला T-20 मैच खेला।

शान मार्श बायें हाथ के बल्लेबाज हैं, जबकि मिचेल दाहिने हाथ के बल्लेबाज हैं! और टीम में बैटिंग आलराउंडर के तौर पर खेलते हैं।