2# क्रुणाल पांड्या और हार्दिक पांड्या
हार्दिक ने अपनी प्रतिभा के दम पर अंतराष्ट्रीय क्रिकेट जगत में अपनी पहचान बना ली है। हार्दिक वर्तमान में टीम के सबसे काबिल ऑलराउंडर हैं जबकि उनके बड़े भाई क्रुणाल ने अभी सफर की शुरुआत भर की है। उन्होंने भारत के लिए मात्र 6 टी-20 मैच ही खेले हैं। हालांकि जब क्रुणाल भारत के लिए खेले थे तब हार्दिक चोटिल थे और टीम का हिस्सा नही थे। दोनों भाई मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में एक साथ खेलते हैं। हार्दिक दाहिने हाथ के जबकि क्रुणाल बायें हाथ के बल्लेबाज हैं।
1# डेविड हसी और माइक हसी
पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइक हसी और डेविड हसी दोनों ही अपनी बल्लेबाजी के लिए लोकप्रिय हैं। डेविड आक्रामक बल्लेबाज है, जबकि माइक आस्ट्रेलियाई टीम के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज रहे हैं। माइक का अंतराष्ट्रीय कैरियर काफी शानदार रहा है। उनका टेस्ट में औसत 51.53 है, वहीं वनडे में 48.16 का लाजवाब औसत रहा है। माइक हसी बायें हाथ से जबकि डेविड दाहिने हाथ से बल्लेबाजी करते थे।