सौरव गांगुली ने बड़ा फैसला लेते हुए वन-डे मैचों में राहुल द्रविड़ को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंपी। यह फैसला टीम में संतुलन बनाए रखने के लिए लिया गया था। हालांकि द्रविड़ इस जिम्मेदारी के साथ सुखी नहीं थे, लेकिन उन्होंने टीम की खातिर ऐसा करना स्वीकार किया। इससे भारतीय टीम को सीमित ओवेरों के मैच में एक अतिरिक्त बल्लेबाज को शामिल करने की मोहलत मिल गई। इससे भारतीय टीम को बड़े लक्ष्य का पीछा करते समय फायदा हुआ। द्रविड़ की जिम्मेदारी के बारे में पूछने पर गांगुली ने कहा था, 'मैं समझता हूं कि यह जिम्मेदारी उनके लिए कड़ी है, लेकिन हमें समझना होगा कि टीम पहले है। यही कारण है कि मैंने ओपनिंग छोड़कर तीसरे या चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करने का फैसला लिया।'
Edited by Staff Editor