भारतीय क्रिकेट की अगली पीढ़ी को संवारने का श्रेय भी सौरव गांगुली को ही जाता है। युवराज सिंह, जहीर खान, मोहम्मद कैफ, विरेंदर सहवाग और हरभजन सिंह कुछ ऐसे युवा थे जिन्होंने आगे बढ़कर जिम्मेदारी उठाई और प्रदर्शन करके भारतीय टीम का लंबे समय तक हिस्सा रहे। यह सभी आगामी समय में भारतीय टीम के मैच विजयी खिलाड़ी बने। और यह खिलाड़ी 2011 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य भी बने। इरफान पठान को टीम में शामिल करने की वजह भी गांगुली ही थे। गांगुली के नेतृत्व में पठान अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म में थे। और तो और एमएस धोनी को भी गांगुली की सलाह पर ही टीम इंडिया में शामिल किया गया था। एक कप्तान जिसने टीम को मैच-विजयी खिलाड़ियों का समूह दिया, और एक कप्तान जो सिर्फ जीत के बारे में सोचता था, सौरव गांगुली सभी मायनों में एक लीडर थे।