5 कप्तान जो क्रिकेट के एक फ़ॉर्मेट में क़ामयाब रहे, लेकिन दूसरे में असफल

475477-darren-sammy-1473912806-800
#3 ब्रायन लारा
pg-64-lara-1-getty-1473912937-800

क्रिकेट इतिहास के सबसे महान खिलाड़ियों में शुमार हैं वेस्टइंडीज़ के बाएं हाथ के बल्लेबाज़ ब्रायन लारा। ब्रायन लारा एक कप्तान के तौर पर ज़्यादा सफल नहीं हो पाए, हालांकि 2004 में वेस्टइंडीज़ आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफ़ी की चैंपियन लारा की ही कप्तानी में बनी थी। कार्ल हूपर के संन्यास के बाद लारा को 2003 में वेस्टइंडीज़ टीम का कप्तान बनाया गया था। वनडे में लारा की कप्तानी में वेस्टइंडीज़ ने 125 मैचो में 59 में जीत दर्ज की थी और 59 में ही हार मिली थी, जबकि 7 मुक़ाबले रद्द हुए थे। जो एक ठीक ठाक प्रदर्शन कहा जा सकता है। टेस्ट मैचो में भी लारा ने पहली बार 1996 में कप्तानी करते हुए शानदार शुरुआत की थी। पहली दोनों ही सीरीज़ में लारा ने वेस्टइंडीज़ को जीत दिलाई थी, लेकिन इसके बाद कैरेबियाई टीम का प्रदर्शन गिरने लगा था। लारा ने 47 टेस्ट मैचो में वेस्टइंडीज़ की कप्तानी की, जिसमें वह सिर्फ़ 10 में ही जीत दिला पाए। 26 मैचो में कैरेबियाई टीम को हार का सामना करना पड़ा, जबकि 11 मैच ड्रॉ रहे।