5 कप्तान जो क्रिकेट के एक फ़ॉर्मेट में क़ामयाब रहे, लेकिन दूसरे में असफल

475477-darren-sammy-1473912806-800
#2 कपिल देव
13585-1473913001-800

जी हां, इस फ़ेहरिस्त में अगला नाम भारत के सबसे सफल कप्तानों में शुमार कपिल देव का है। सिर्फ़ 23 साल की उम्र में कप्तानी का दायित्व संभालने वाले इस ऑलराउंडर ने भारत को 1983 में पहली बार वनडे का वर्ल्ड चैंपियन बनाया था। 1987 वर्ल्डकप में भी कपिल देव ही भारत के कप्तान थे, लेकिन तब भारत का सफ़र सेमीफ़ाइनल में थम गया था। इंग्लैंड से सेमीफ़ाइनल में भारत को हार मिली थी, और कपिल देव के लिए वनडे में बतौर कप्तान ये आख़िरी मैच हो गया। कपिल देव का रिकॉर्ड वनडे में शानदार रहा था, उन्होंने 74 मैचो में भारत की कप्तानी की जिसमें 39 मैचो में जीत दिलाई और 33 में हार का सामना करना पड़ा था, जबकि दो मुक़ाबले रद्द हुए थे। कपिल देव के लिए टेस्ट कप्तानी अच्छी नहीं रही, उन्हें पहली जीत के लिए 4 साल का इंतज़ार करन पड़ा था। 34 टेस्ट मैचो में भारत की कप्तानी करने वाले कपिल के हाथो सिर्फ़ 4 में ही जीत नसीब हुई जबकि 7 में हार और 23 मैच ड्रॉ रहे।