#4 इंजमाम उल-हक - इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान, द ओवल (2006)
साल 2006 में पाकिस्तान ने इंग्लैंड का दौरा किया। इस दौरान दोनों देशों के बीच 4 टेस्ट, 5 वनडे और 1 टी20 मुकाबला खेला गया। इनमें पहला टेस्ट मैच लॉर्ड्स के मैदान में ड्रॉ हो गया और अगले दो मैचों में पाकिस्तान को इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा, पाकिस्तान टेस्ट सीरीज वैसे भी हार चुका था। हालांकि, चौथे और अंतिम टेस्ट में काफी नाटकीय चीजें देखने को मिली। इस मैच में अंपायर डैरेल हेयर और बिली डॉक्ट्रोव ने ये कहते हुए इंग्लैंड को पांच पेनल्टी रन दे दिए कि पाकिस्तान ने बॉल टैंपरिंग की है। पाकिस्तान ने इस फैसले का विरोध किया और टी ब्रेक के बाद कप्तान इंजमाम उल हक ने मैदान पर आने से इंकार कर दिया। इसके बाद अंपायर्स ने इंग्लैंड को विजेता घोषित कर दिया। इस घटनाक्रम के बाद कप्तान इंजमाम उल हक पर 4 टेस्ट मैचों का प्रतिबंध लगा दिया गया। हालांकि बाद में आईसीसी ने पाकिस्तान पर लगे इस आरोप को वापिस ले लिया और मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया। लेकिन मैच में बाधा पहुंचाने के चलते इंजमाम पर बैन जारी रहा।