#1 स्टीव स्मिथ - दक्षिण अफ्रीका बनाम ऑस्ट्रेलिया, केप टाउन (2018)
बॉल टैंपरिंग के ताजा मामले में स्टीव स्मिथ विवाद भी शामिल है। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ इसी साल केपटाउन टेस्ट के दौरान ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीवन स्मिथ और पूर्व उप-कप्तान डेविड वॉर्नर के साथ कैमरन बैनक्रॉफ्ट को बॉल टैंपरिंग का दोषी पाया गया था। इस मैच के दौरान बैनक्रॉफ्ट को बॉल को एक पीले टेप से घिसते हुए कैमरे ने कैद कर लिया था। स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस बात को स्वीकार भी किया कि उन्होंने गेंद की स्थिति में बदलाव करने की कोशिश की थी। कप्तान स्टीव स्मिथ और बैनक्रॉफ्ट ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि यह एक जानबूझकर और पूर्व-योजनाबद्ध तरीके से किया गया काम था और कप्तान को इसकी जानकारी थी। उनको लगा कि यह उन्हें गेंद में रिवर्स स्विंग लाने में मदद करेगा। इस घटना के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्मिथ और डेविड वार्नर पर एक साल जबकि बैनक्रॉफ्ट पर सात महीने का प्रतबिंध लगाया दिया। लेखक: साहिल जैन अनुवादक: हिमांशु कोठारी