अनिल कुंबले के भारतीय टीम के कोच बनने के बाद से हर जगह से तारीफ़ों का तांता लगा है। 45 वर्षीय इस पूर्व भारतीय दिग्गज के नाम भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा 619 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। उन्हें फील्ड के अंदर उनकी आक्रमकता के लिए जाना जाता था। कोच के तौर पर भी उनके ऊपर इसी जज़्बे को आगे बढ़ाने की जरूरत होगी, ताकि टीम ज्यादा से ज्यादा मैच जीत सके।
कुंबले ने टीम इंडिया की 2007 से लेकर 2008 तक टेस्ट में कप्तानी भी की हैं, उनके रहते टीम ने 3 मैच जीते और 6 मैच ड्रॉ रहे। और अब इस पूर्व भारतीय कप्तान पर है टीम इंडिया के कोच की ज़िम्मेदारी।
एक नज़र डालते हैं 5 अलग-अलग कप्तानों पर, जिन्होंने अपनी राष्ट्रीय टीम की कोचिंग भी की हो।
1- जॉन राइट
जॉन राइट न्यूज़ीलैंड के ऐसे पहले बल्लेबाज़ थे, जिन्होंने टेस्ट में 4,000 रन पूरे किए हो। उनके रहते टीम ने 1980 के दशक में शानदार प्रदर्शन किया। राइट ने 82 टेस्ट में 12 शतक लगाए, जिसमें उनका सबसे बड़ा स्कोर 185 का रहा। राइट के नाम 6 टेस्ट टीमों के ख़िलाफ़ शतक भी हैं। उन्होंने टीम की 14 टेस्ट में कप्तानी की थी। वो 1987 से लेकर 1990 तक टीम के कप्तान रहे।
उन्होंने अपनी दूसरी पारी कोच के तौर पर शुरू की और उनका भारतीय टीम के साथ कोच के रूप में कार्यकाल भी शानदार रहा। वो 2000 से लेकर 2005 तक टीम के कोच रहे। उसके बाद उन्हें 2010 में न्यूज़ीलैंड का कोच बना दिया गया और उसके बाद कीवी टीम 2011 के वर्ल्ड कप के सेमीफ़ाइनल में पहुंची थी। उन्हीं के रहते टीम ने ओस्ट्रेलिया में 26 सालों में कोई टेस्ट जीता था।