5 क्रिकेटर्स जो एक अच्छे कप्तान भी रहे और फिर राष्ट्रीय टीम के कोच भी बने

john-wright-1467051522-800
5- बॉब सिंपसन
Ad
simpson-1467051764-800

बॉब सिंपसन ने अपने करियर में काफी कुछ किया, वो एक खिलाड़ी थे, कप्तान, कोच और उसके बाद वो ऑस्ट्रेलिया के कमेंटेटर भी रहे। उन्होंने 63 टेस्ट में 10 शतक लगाए, उनका सर्वाधिक स्कोर 311 रन का था, उन्होंने अपनी लेग स्पिन से 73 विकेट भी अपने नाम किए थे। उन्होंने अपने करियर में 4869 रन बनाए, जिसमें से 1381 रन तो सिर्फ 1964 में ही आए, जो कि उस समय एक रिकॉर्ड था। उनकी कप्तानी में टीम ने 39 टेस्ट खेले, जिसमें से 12 जीते। वो टीम के दो बार कप्तान बने, एक बार 1963 से लेकर 1964 तक और दूसरी बार 1977 से लेकर 1978 तक। इसके अलावा रिबेल लीग में टीम में वापसी की, जिसे वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट भी कहा जाता है। उन्हें 1986 में टीम का कोच बनाया गया और वो अगले साल तक टीम के कोच रहे। उनकी कोचिंग में टीम ने 1987 का विश्व कप जीता, उसके अलावा ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 90 के दशक में पूरी तरह से डोमिनेट किया। ऑस्ट्रेलिया ने 1989 में एशेज़ को अपने नाम किया। लेखक- आद्या शर्मा, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications