ये हैं वो 5 धाकड़ कप्तान जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में बनाए सबसे ज़्यादा शतक

JAYA
ग्रीम स्मिथ (9, 2005)
SMITH

साल 2005 में दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 9 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाए। 2005 में स्मिथ ने 35 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 50.87 के औसत से 2035 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने टेस्ट में 4 शतक और एकदिवसीय मैचों में 5 शतक लगाया। उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ चार शतक ठोके। पोर्ट ऑफ स्पेन में उनका साल का सबसे बड़ा स्कोर 148 आया था। इस मैच में उन्होंने मेजबान टीम को 8 विकेट से हराकर दक्षिण अफ्रीका को जीत दिलाई थी। इसके बाद लगातार 3 शतक जमैका (103), बारबाडोस (104) और एंटिगुआ (126) में उनके बल्ले से आए।