ये हैं वो 5 धाकड़ कप्तान जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में बनाए सबसे ज़्यादा शतक

JAYA
रिकी पॉन्टिंग (9, 2005 और 2006)
PONTING

साल 2005 में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पॉन्टिंग ने भी एक कैलेंडर वर्ष में 9 अंतरराष्ट्रीय शतक जड़ने का कारनामा किया है। यही नहीं, पॉन्टिंग विश्व में एकमात्र कप्तान है, जो लगातार दो साल तक अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सबसे ज्यादा रन बनाने में सफल रहे हैं। साल 2005 में पॉन्टिंग ने 46 मैचों में 2833 रन बनाए थे, जबकि 2006 में उन्होंने 35 मैंचों में 2164 रन बनाए। इसके अलावा साल 2006 के आईसीसी पुरस्कारों में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पॉन्टिंग को आईसीसी टेस्ट प्लेयर ऑफ द ईयर के खिताब से भी नवाजा गया। जनवरी 2006 में अपने 100 वें टेस्ट में पॉन्टिंग ने सिडनी में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दोनों पारी में शतक जड़ा था। उन 12 महीनों में, पॉन्टिंग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 5 शतक लगाए, जिसमें वॉन्डर्रस पर 105 गेंदों में 164 रन शामिल थे, जब मेजबान टीम ने रिकॉर्ड 438 रनों का पीछा किया था। उसी साल उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में शानदार 156 रन बनाए। उनकी ये पारी सभी समय की सबसे बड़ी एशेज पारी में से एक मानी जाती है।

App download animated image Get the free App now