ये हैं वो 5 धाकड़ कप्तान जिन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में बनाए सबसे ज़्यादा शतक

JAYA
विराट कोहली (10*, 2017)
KOHLI

एक कैलेंडर वर्ष में सबसे शतक बनाने वालों की लिस्ट में टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम न हो ऐसा हो ही नहीं सकता है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने 16 नवंबर को ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ 104 रन बनाए थे, जो कि उनका एक साल में नौवां शतक था। इस शतक के साथ ही उन्होंने अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर में 50 शतक भी पूरे कर लिए। कोहली 348 पारियों में 50 अंतरराष्ट्रीय शतक बनाकर दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान हाशिम अमला के साथ संयुक्त रूप से इस उपलब्धि को हासिल करने वाले बल्लेबाज बने हुए हैं। इसके बाद नागपुर में श्रीलंका के खिलाफ खेले गए अगले टेस्ट मैच में उन्होंने इस साल का अपना 10 वां शतक भी पूरा कर लिया। इसके साथ ही इस साल किसी भी कप्तान ने कोहली से ज्यादा शतक नहीं बनाए हैं। वहीं कोहली ने साल 2012 और 2014 में खुद के बनाए 8 शतकों का रिकॉर्ड भी तोड़ डाला है। इस साल कोहली ने भारत के न्यूजीलैंड दौरा पर 22 अक्टूबर 2017 को पहले एकदिवसीय मैच में अपने करियर का 200 वां मैच खेला और इस मैच में शतक लगा कर कोहली ने अपने वनडे करियर का 31 वां शतक भी पूरा कर डाला। उन्होंने वनडे में शतक की सूची में रिकी पॉन्टिंग को पीछे छोड़ दिया। अब कोहली वनडे में सबसे ज्यादा शतक बनाने वालों की सूची में दूसरे पायदान पर हैं। कोहली से ऊपर सबसे ज्यादा शतकों के मामले में सचिन तेंदुलकर का नाम आता है, जिन्होंने वनडे करियर में 49 शतक लगाए हैं।

App download animated image Get the free App now