#4 जोगिंदर शर्मा
जोगिंदर शर्मा को हमेशा 2007 के आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के फ़ाइनल मैच की आख़िरी ओवर फेंकने के लिए याद किया जाएगा। इस साल धोनी की कप्तानी में टीम इंडिया ने पहला वर्ल्ड टी-20 ख़िताब जीता था। हर किसी को ये लगा था कि सीमित ओवर के खेल में जोगिंदर का करियर भविष्य में शानदार होगा। चूंकि उस वक़्त वो महज़ 23 साल के थे और उम्मीद की जा रही थी कि वो टीम इंडिया के सितारे बनेंगे। इसके बाद शर्मा ने कभी भी भारत के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं खेला। ये एक रहस्य बन कर रह गया कि जोगिंदर को आगे मौक़ा क्यों नहीं मिला। वो सीमित ओवर के मैच के लिए बेहतरीन गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ थे। उस वक़्त नए खिलाड़ियों की भीड़ में जोगिंदर कहीं खो से गए थे। धोनी ने कई युवा खिलाड़ियों को मौक़ा दिया था। साल 2007 के बाद जोगिंदर का करियर कभी आगे नहीं बढ़ पाया और वो क्रिकेट की चकाचौंध से बाहर हो गए।