#3 विनय कुमार
कर्नाटक के मध्यम पेस गेंदबाज़ विनय कुमार घरेलू सर्किट के सबसे निरंतर गेंदबाज़ रहे हैं। वो पहली बार 2004-05 के दौरान घरेलू क्रिकेट में आए थे। उनके स्विंग करने की क्षमता और सटीक गेंदबाज़ी करने का हुनर ही उनको साल 2010 के आईपीएल के टूर्नामेंट में पहुंचा दिया। इसके बाद विनय को भारत की तरफ़ से जिम्बाब्वे के ख़िलाफ़ वनडे खेलने का मौक़ा मिला था। घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद वो अंतरराष्ट्रीय मैदान में खास प्रदर्शन नहीं कर पाए। हांलाकि धोनी ने उन्हें 34 वनडे मैच खेलने का मौक़ा दिया था, लेकिन वो मौक़े का पूरा फ़ायदा उठाने में नाकाम रहे। उन्होंने 5.94 की इकॉनमी रेट से महज़ 38 विकेट हासिल किए थे। वनडे के अलावा उन्हें महज़ 1 टेस्ट मैच खेलने का मौक़ा मिला था जिसमें वो सिर्फ़ 1 विकेट लेने में कामयाब हो पाए थे। विनय अपने करियर को बेहतर बनाने में नाकाम रहे और इसके लिए धोनी को ज़िम्मेदार नहीं ठहराया जा सकता है।