#1 यूसुफ़ पठान
विश्व में कुछ ही ऐसे बल्लेबाज़ हैं जो वर्ल्ड टी-20 फ़ाइनल की पहली गेंद पर छक्का लगाते हैं। यूसुफ़ पठान ने ये कारनामा 2007 के आईसीसी वर्ल्ड टी-20 के दौरान पाकिस्तान के ख़िलाफ़ किया था। बड़े पठान को धोनी की तरह ही रिस्क लेना पसंद है। धोनी ने ही अपनी कप्तानी में यूसुफ़ पठान को मौक़ा दिया था। पठान टीम इंडिया के सबसे विस्फोटक बल्लेबाज़ों में से एक रहे हैं। उनका करियर आईपीएल में ख़ूब चमका था। उन्होंने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी की बदौलत राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल ख़िताब दिलाया था। वो हर तरह के गेंदबाज़ों के छक्के छुड़ाने में माहिर रहे हैं। हांलाकि वो वनडे में लगातार बेहतर प्रदर्शन करने में नाकाम साबित हुए और उन्हें टीम इंडिया से बाहर होना पड़ा। वो जब बल्लेबाज़ी करने के लिए पिच पर आते थे तो किसी भी वक़्त मैच का रुख अपनी तरफ़ पलटने की ताक़त रखते थे। वो गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाना जानते थे। साल 2011 के वर्ल्ड कप में उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया था, लेकिन वो बीच में ही प्लेइंग इलेवन से बाहर हो गए थे। हांलाकि वो टीम इंडिया में आते जाते रहे हैं, लेकिन आज वो भारतीय टीम का हिस्सा नहीं है। हाल में ही आईपीएल नीलामी के दौरान उन्हें बेहद कम क़ीमत पर ख़रीदा गया है। लेखक- सोहम समद्दर अनुवादक – शारिक़ुल होदा