5 ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जिनका करियर रिकी पॉन्टिंग की कप्तानी के दौरान ज़्यादा उभर नहीं पाया

#5 बेन हिलफ़ेनहॉस

बेन हिलफ़ेनहॉस एक लंबे कद के तेज़ गेंदबाज़ थे जो दोनों तरह से गेंद को स्विंग कराना जानते थे। अपने अंतरराष्ट्रीय करियर के दौरान वो कई बार चोट का शिकार हुए। उन्हें कंगारू टीम में जगह पक्की करने के कई मौक़े मिले थे जब ग्लेन मैक्ग्रा संन्यास ले चुके थे और ब्रेट ली अपने फ़ॉम से जूझ रहे थे। हिलफ़ेनहॉस इस मौक़े का ज़्यादा फ़ायदा नहीं उठा पाए और टीम से बाहर हो गए। साल 2011-12 में भारत के ख़िलाफ़ घरेलू सीरीज़ में उनका प्रदर्शन शानदार रहा था। 4 टेस्ट मैचों में उन्होंने 17.22 की औसत से 27 विकेट हासिल किए थे। इस सीरीज़ में उन्होंने राहुल द्रविड़ का विकेट 3 बार लिया था। हिलफ़ेनहॉस ने अपने अंतरराष्ट्रीय करियर में 27 टेस्ट मैच खेले हैं और 99 विकेट हासिल किए हैं। इसके अलावा उन्होंने 25 वनडे में 29 विकेट अपने नाम किए हैं। लेखक- हिमांशु अग्रवाल अनुवादक – शारिक़ुल होदा

App download animated image Get the free App now