कोलकाता के हिस्टोरिक ईडेन गार्डेन्स में खेला गया भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच एक यादगार टेस्ट मैच। ओस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 445 रन बनाए और उसके बाद भारत को पहली पारी में सिर्फ 171 रनों पर समेट दिया और उन्हें फॉलो ऑन खेलने पर मजबूर कर दिया। भारत की दूसरी पारी में काफी रिकॉर्ड बने और कुछ यादगार पारियाँ भी देखने को मिली, जिसमे वीवीएस लक्ष्मण के 281 रन और राहुल द्रविड़ के 180 रन शामिल थे, दोनों ने 5वे विकेट के लिए 376 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। 384 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियन टीम हार मानने के इरादे से नहीं उतरे और उन्होंने मैथयू हेडन, जस्टिन लैंगर, माइकल स्लेटर और स्टीव वां की बदौलत के एक समय तीन विकेट पर 166 रन बना लिए थे। उन्हें देखकर ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलियन टीम आसानी से यह मैच जीत जाएंगी। उसी वक़्त हेमंग बदानी जोकि नयन मोंगिया की जगह मैदान में फील्डिंग कर रहे थे, तभी उन्होंने शॉर्ट लेग पर ऑस्ट्रेलियन कप्तान का शानदार कैच पकड़ा और उसी के साथ ऑस्ट्रेलिया का पतन शुरू हो गया। रिकी पोंटिंग, एडम गिलक्रिस्ट, शेन वार्न और जेसन गिलस्पी सिर्फ 6 रन के अंदर आउट हो गए और ऑस्ट्रेलियन टीम सिर्फ 212 रन पर ऑल आउट हो गई और भारत ने वो मुक़ाबला 171 रनों से जीता। ऑस्ट्रेलियन टीम ने पिछले 16 टेस्ट में यह अपना पहला मुक़ाबला गवांया था। भारत ने उसके बाद बार्डर गावस्कर सीरीज़ को 2-1 से अपने नाम भी किया।