टेस्ट क्रिकेट के पांच शतक जो गेंदबाज ने 9वें नंबर पर आकर जड़े और टीम को जीत दिलाई

England v Pakistan: 4th Test - Day Three
#3 जयंत यादव (भारत), इंग्लैड के खिलाफ बनाए 104 रन, मुंबई , 2016
Ad
33975342aa35997fd4c5cee4070d12b7-1481886630-800

जयंत यादव जब बल्लेबाजी करने उतरे तो भारत का स्कोर 364 रन पर 7 विकेट था । जयंत अपने कप्तान विराट कोहली का साथ देने मैदान पर उतरे । उस समय भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 36 रन पीछे था । इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बनाए थे। जयंत यादव ने अपने कप्तान का साथ बखूबी निभाया और आठवें विकेट के लिए 241 रन जोड़े । जब जयंत यादव स्टंप आउट हुए तब तक वो भारत की बढ़त को 205 रन पर पहुंचा चुके थे । आखिरकार भारत 631 रन बनाने में कामयाब रहा, जो कि एक समय पर नामुमकिन लग रहा था क्योंकि टीम इंडिया सिर्फ 307 रन के स्कोर पर अपने 6 अहम विकेट गंवा चुकी थी । सही समय पर यादव के बल्ले से निकली उस शतकीय पारी के चलते ही विराट भी दोहरा शतक ठोक पाए, ये 2016 में टेस्ट क्रिकेट में विराट का तीसरा दोहरा शतक है । और आखिरकार भारत ये मैच पारी और 36 रन से जीतने में कामयाब रहा ।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications