जयंत यादव जब बल्लेबाजी करने उतरे तो भारत का स्कोर 364 रन पर 7 विकेट था । जयंत अपने कप्तान विराट कोहली का साथ देने मैदान पर उतरे । उस समय भारत अभी भी इंग्लैंड के स्कोर से 36 रन पीछे था । इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 400 रन बनाए थे। जयंत यादव ने अपने कप्तान का साथ बखूबी निभाया और आठवें विकेट के लिए 241 रन जोड़े । जब जयंत यादव स्टंप आउट हुए तब तक वो भारत की बढ़त को 205 रन पर पहुंचा चुके थे । आखिरकार भारत 631 रन बनाने में कामयाब रहा, जो कि एक समय पर नामुमकिन लग रहा था क्योंकि टीम इंडिया सिर्फ 307 रन के स्कोर पर अपने 6 अहम विकेट गंवा चुकी थी । सही समय पर यादव के बल्ले से निकली उस शतकीय पारी के चलते ही विराट भी दोहरा शतक ठोक पाए, ये 2016 में टेस्ट क्रिकेट में विराट का तीसरा दोहरा शतक है । और आखिरकार भारत ये मैच पारी और 36 रन से जीतने में कामयाब रहा ।