Ad
जब साउथ अफ्रीका के कप्तान शॉन पोलॉक बल्लेबाजी करने उतरे तो उस समय साउथ अफ्रीका ने 204 रन पर अपने 7 विकेट गंवा दिए थे । पोलॉक ने नील मैकेनजी के साथ मिलकर आठवें विकेट के लिए 150 रन की साझेदारी की । नील मैकेनजी ने 103 रन की पारी खेली । पोलॉक न सिर्फ 111 रन बनाकर टॉप स्कोरर बने बल्कि इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट भी 104.71 का रहा । पोलॉक ने 106 गेंदों में 16 चौके और 3 छक्के भी जड़े । दक्षिण अफ्रीका ने सिर्फ 378 रन बनाए बावजूद इसके वो पारी और 7 रन से मैच जीतने में कामयाब रहा । पोलॉक को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ और ‘मैन ऑफ द सीरीज’ से भी नवाजा गया । साउथ अफ्रीका ने सीरीज 2-0 से अपने नाम की ।
Edited by Staff Editor