Ad
क्लूजनर ने 100 गेंदों में नाबाद 102 रन की धुआंधार पारी खेलकर केपटाउन में घरेलू फैंस को जमकर झूमने का मौका दिया । अपनी इस पारी के दौरान उन्होंने 13 चौके और 1 छक्का भी जड़ा । उनकी इस पारी की बदौलत 382 रन पर अपने 7 विकेट खो चुकी दक्षिण अफ्रीका की टीम ने 7 विकेट के नुकसान 529 रन पर पारी घोषित की । क्लूजनर ने दूसरे शतकवीर ब्रायन मैकमिलन के साथ मिलकर 147 रन जोड़े । मैकमिलन ने 103 रन बनाए । क्लूजनर की शतकीय पारी ही इस मैच में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच का अंतर साबित हुआ । अपनी पहली पारी में 359 रन बनाने के बाद भी भारत 170 रन पीछे रह गया । और साउथ अफ्रीका ने इस मैच में 282 रनों की बड़ी जीत दर्ज की ।
Edited by Staff Editor