क्रिकेट इतिहास के 5 शतक जिन्हें ख़ास तवज्जो नहीं मिला

रिडली जैकब: 107 नाबाद बनाम इंग्लैंड, अप्रैल 2004-एंटीगुआ

इस मैच में ब्रायन लारा ने अपने करियर का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में 400 रन की पारी खेली थी। 778 मिनट की बल्लेबाज़ी में लारा ने अपने स्टाइल में तकरीबन सभी क्रिकेटिंग शॉट खेले थे। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज़ की मास्टर क्लास पारी थी। जिसे दुनिया ने सलाम किया था। हालांकि लारा का अच्छा साथ इस मैच में निचले क्रम में रिडली जैकब ने बिना आउट हुए दिया था। इस विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने लारा को तब ज्वाइन किया था, जब वह 234 रन पर खेल रहे थे। उस वक्त टीम का स्कोर 469/5 रन था। लारा अपने चरम पर थे, इंग्लैंड को सिर्फ दूसरे छोर से ही विकेट मिलने की उम्मीद थी। लेकिन जैकब ने लारा का अच्छा साथ दिया। इंग्लैंड के गेंदबाजों ने रणनीति के हिसाब से जैकब के खिलाफ आक्रामक रवैया अख्तियार किया। लेकिन रिडली ने वही किया जो लारा को चाहिए था। ये साझेदारी 282 रन की हुई। लारा ने रिकॉर्ड बनाया तो उनके नॉनस्ट्राइकर रिडली जैकब ने शतकीय पारी खेली। कैरेबियन कप्तान ने अंग्रेज गेंदबाजों की बखिया उधेड़ते हुए शानदार खेल दिखाया। वहीं रिडली जैकब ने 8 चौकों और 3 छक्कों की मदद से अपना शतक पूरा किया। लेकिन ये टेस्ट मैच अंततः लारा के 400 रन नाबाद के लिए याद किया जाता है। जबकि जैकब ने भी इस मैच में नाबाद 107 रन बनाये थे।

Edited by Staff Editor