#4. विराट कोहली- 100 बनाम गुजरात लायंस, 2016:

आईपीएल 2016 रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली का सबसे सफलतम सत्र था। उन्होंने उस सीजन 110 के औसत से और 140 के स्ट्राइक रेट से 972 रन बनाए थे जिसमें 4 शतक शामिल था।
आईपीएल 2016 के 19वें मैच में गुजरात लायंस के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रन बनाए। राजकोट मैदान की धीमी पिच पर बैंगलोर टीम ने पहले 8 ओवरों में एबी डीविलियर्स और शेन वॉटसन के विकेट खो दिए थे। जिसके बाद विराट कोहली ने 100 और केएल राहुल ने 51 रन बनाए और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
जवाब में उतरी गुजरात लायंस टीम ने ड्वेन स्मिथ (32) और ब्रेंडन मैकुलम (42) की अच्छी शुरुआत एवं दिनेश कार्तिक के शानदार अर्धशतक (50*) की बदौलत 19.3 ओवर में जीत हासिल कर लिया। इस मैच में गुजरात के सलामी बल्लेबाजों ने पावरप्ले में ही 72 रन बना दिए थे जो उस साल का रिकॉर्ड था।