#1. ऋषभ पंत- 128 बनाम सनराइज़र्स हैदराबाद, 2018:

ऋषभ पंत ने साल 2018 में शानदार प्रदर्शन किया था। उन्होंने उस सीजन 14 मैचों में 52.61 की औसत से 684 रन बनाए थे।
आईपीएल 2018 का 42वां मैच सनराइज़र्स हैदराबाद और दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) के बीच फिरोजशाह कोटला मैदान में खेला जा रहा था। इस मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 187 रन बनाए। इस मैच में ऋषभ पंत ने 63 गेंदों पर 128 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने अपनी इस पारी में भुवनेश्वर कुमार को भी अपने निशाने पर लिया था। 128 का यह स्कोर किसी भी भारतीय बल्लेबाज द्वारा आईपीएल में अब तक का सबसे बड़ा स्कोर था।
फिरोजशाह कोटला के मैदान पर 188 रनों का लक्ष्य बहुत बड़ा था लेकिन शिखर धवन (92*) और केन विलियम्सन (83*) की शानदार पारी की बदौलत सनराइज़र्स हैदराबाद ने यह मैच 9 विकेट से जीत लिया। इस जीत के साथ ही ऋषभ पंत का आईपीएल का इकलौता शतक बेकार चला गया।