ओपनिंग स्लॉट - रोहित शर्मा या केएल राहुल
वर्ष 2017 रोहित शर्मा के लिए सबसे बेहतरीन वर्ष रहा है। उन्होंने पिछले वर्ष लगभग हर वनडे टूर्नामेंट में कम से कम एक शतक ज़रूर लगाया है। 2017 में खेले गए अपने 21 मैचों में उन्होंने कुल 1293 रन बनाए, जिसमें 6 शतक शामिल थे। इसके अलावा वह एकदिवसीय मैचों में कप्तान विराट कोहली के बाद दूसरे सबसे बड़े रन-स्कोरर रहे थे। श्रीलंका के खिलाफ शानदार दोहरा शतक उनके वनडे करियर का तीसरा दोहरा शतक था और ऐसा करने वाले वह दुनिया के एकमात्र बल्लेबाज़ बन गए थे। लेकिन 2018 में रोहित अपना शानदार प्रदर्शन जारी नहीं रख पाए और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 6 मैचों में उन्होंने केवल 170 रन बनाए, जिस में 115 रन उनका सर्वाधिक स्कोर था। आईपीएल में खेले गए 14 मैचों में उनके 286 रन, उनकी प्रतिभा को नहीं दर्शाते। वहीं दूसरी तरफ, केएल राहुल ने सलामी बल्लेबाज के रूप में आईपीएल में ज़बरदस्त प्रदर्शन किया है। 14 मैचों में 659 रनों के साथ वह आईपीएल 2018 में तीसरे सबसे बड़े रन स्कोरर रहे। हालांकि शिखर धवन ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ और आईपीएल, दोनों में शानदार प्रदर्शन किया है और इंग्लैंड दौरे में हम दोनों बल्लेबाज़ों को पारी की शुरूआत करते देख सकते हैं।