गेंदबाज़ी संयोजन
भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह की जोड़ी ने 2017 में इंग्लैंड में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में बेहतरीन प्रदर्शन किया था। दोनों गेंदबाज़ों ने पिछले कुछ समय से अपने खेल के स्तर को ऊँचा उठाया है और अब यह जोड़ी वनडे और टी-20 में भारत की नियमित गेंदबाज़ी जोड़ी है। वे बल्लेबाजों को नई गेंद के साथ-साथ डेथ ओवरों में भी परेशान कर सकते हैं। भुवनेश्वर और बुमराह की स्विंग और यॉर्कर्स कराने की क्षमता उन्हें इंग्लैंड की पिचों पर और भी घातक गेंदबाज़ बना देगी। युजवेन्द्र चहल और कुलदीप यादव की स्पिनर जोड़ी भी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को और धारदार बनाती है। दोनों बाएं और दाएं हाथ के यह स्पिन गेंदबाज कप्तान कोहली के भरोसेमंद गेंदबाज़ साबित हुए हैं। ग़ौरतलब है कि दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ श्रृंखला में दोनों ने कुल 33 विकेट लिए और भारत को वनडे सीरीज़ जिताने में अहम भूमिका निभाई थी। इसके अलावा कप्तान कोहली एक अतिरिक्त तेज़ गेंदबाज़ के तौर पर उमेश यादव या सिद्धार्थ कौल में से किसी एक को टीम में शामिल कर सकते हैं। लेखक: ईशान जोशी अनुवादक: आशीष कुमार