आईपीएल 2016: 5 किफायती खिलाड़ी जिनका प्रदर्शन लाजवाब रहा

marcus-stoinis-1464660822-800

आईपीएल की नीलामी में हर साल कुछ खिलाड़ियों को बड़ी रकम मिलती है तो कुछ को बहुत कम। जिन खिलाड़ियों को महंगा खरीदा जाता हैं उनसे प्रदर्शन की उम्मीद भी की जाती हैं। अक्सर यह देखा गया है कि खिलाड़ी उस उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाते। दूसरी तरफ जिन खिलाड़ियों पर ज्यादा पैसा नहीं खर्च किया जाता, वो ही उम्मीद से ज्यादा अच्छा प्रदर्शन कर जाते हैं। आईपीएल 2016 में 5 ऐसे खिलाड़ी जिन्हें कम दाम पर खरीदा गया, लेकिन उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा। 5- मार्कस स्टोइनिस- 50 लाख ऑस्ट्रेलिया के युवा ऑलराउंडर ने अपनी पर्सनल प्रोब्लम के कारण आईपीएल से हटने से पहले सबको काफी प्रभावित किया। स्टोइनिस को किंग्स इलेवन पंजाब ने इस साल नीलामी में सिर्फ 50 लाख में खरीदा। उनहोंने इस साल 7 मैच खेले और 146 रन के साथ 8 विकटें भी अपने नाम की। वो पंजाब के लिए इस साल अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में शामिल थे। 26 वर्षीय इस खिलाड़ी ने दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ मैच विनिंग प्रदर्शन किया। स्टोइनिस ने उस मैच में 50 रन के साथ तीन महत्वपूर्ण विकटे भी अपने नाम की। उनहोंने मुंबई इंडियन के खिलाफ भी शानदार गेंदबाजी का प्रदर्शन किया, जहां इनकी 4 विकटों की मदद से मुंबई की टीम सिर्फ 124 रन ही बना पाई और पंजाब ने वो मैच 7 विकेट से जीता। 4- बेन कटिंग- 50 लाख ben-cutting-1464660865-800 आईपीएल के फ़ाइनल में मैन ऑफ द मैच रहे बेन कटिंग को सनराइजर्स हैदराबाद ने 50 लाख में खरीदा था। इस ऑस्ट्रेलियन ऑलराउंडर ने सबसे ज़रूरी मौके पर टीम के लिए अच्छा प्रदर्शन किया। कटिंग ने 5 मैच में 18.50 की औसत और 7.31 की इकोनोमी से 6 विकटे लिए और बल्ले के साथ भी 73 रन बनाए वो भी नीचे बल्लेबाज़ी करते हुए 182.50 की स्ट्राइक रेट से। कटिंग को हमेशा उनके द्वारा खेली गई फ़ाइनल में पारी के लिए उन्हें याद किया जाएगा। बल्ले के साथ कटिंग ने 260 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 39 रन बनाए और टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया। गेंद के साथ भी उन्होंने 35 रन देकर 2 विकटे लिए, जिसमे क्रिस गेल की विकेट शामिल थी। 3- अशोक डिंडा- 50 लाख ashokdinda-1464660932-800 बंगाल के लिए खेलने वाले सीमर ने इस साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के लिए कुछ अच्छी परफॉर्मेंस दी और अपने चयन को सही साबित किया। डिंडा ने इस साल 9 मैच खेले जिसमे उन्होंने 7.57 की औसत से 11 विकटें लिए। इस साल उन्हें दो बार मैन ऑफ द मैच से भी नवाजा गया। डिंडा की बदौलत पुणे की लड़खड़ाती गेंदबाजी को थोड़ा सहारा मिला। इस साल उन्होंने अपने पहले ही मैच में सनराइजर्स की बल्लेबाजी की कमर ही तोड़ दी। उस पारी में डेविड वॉर्नर की कीमती विकेट शामिल थी। 2- एडम जैम्पा- 30 लाख adam-zampa-ndtvsports-1464063376-800 24 वर्षीय ऑस्ट्रेलिया के लेग स्पीनर को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 30 लाख में खरीदा। उन्होने अपने प्रदर्शन से सबपर अपनी छाप छोड़ी। खासकर हैदराबाद के खिलाफ जहां जैम्पा ने आईपीएल के इतिहास में दूसरा सबसे बढ़िया स्पैल डाला और 6 विकटें अपने नाम की। उनका शानदार प्रदर्शन टीम के काम ना आया और पुणे वो मुक़ाबला हार गयी। उनके पास मैच विनर बनने के सारे गुण मौजूद है। जैम्पा ने इस साल 5 मैच में 6.76 की इकॉनोमी से 12 विकटे ली। अगले सीजन में टीम के तुरुप के इक्के साबित हो सकते हैं। 1- शिविल कौशिक- 10 लाख shivilkaushik-1464661066-800 भारत के पॉल एडम्स कहे जाने वाले शिविल को इस साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ उनके पहले मैच से पहले उनको शायद ही कोई जानता होगा। इस युवा चाइनामैन बॉलर जिसे गुजरात लायंस ने 10 लाख में खरीदा था। उन्हें पहले ही मैच में स्टीवन स्मिथ की विकेट मिल जाती अगर वो नो बॉल न डालते। अगले ही मैच में शिविल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकटें अपने नाम की। मैच के पंजाब के बल्लेबाजों ने भी माना कि इन्हें खेलना मुश्किल था। शिविल ने 7 मैच में 6 विकेट हासिल किए। उन्होने दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर्स में 22 रन देकर 2 विकेट भी लिए। उनकी गेंदबाजी पर डेविड वॉर्नर ने पानी फेर दिया और गुजरात वो मुक़ाबला हार गई। लेखक- पललब चैटर्जी, अनुवादक- मयंक महता

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications