भारत के पॉल एडम्स कहे जाने वाले शिविल को इस साल राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स के खिलाफ उनके पहले मैच से पहले उनको शायद ही कोई जानता होगा। इस युवा चाइनामैन बॉलर जिसे गुजरात लायंस ने 10 लाख में खरीदा था। उन्हें पहले ही मैच में स्टीवन स्मिथ की विकेट मिल जाती अगर वो नो बॉल न डालते। अगले ही मैच में शिविल ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया और तीन विकटें अपने नाम की। मैच के पंजाब के बल्लेबाजों ने भी माना कि इन्हें खेलना मुश्किल था। शिविल ने 7 मैच में 6 विकेट हासिल किए। उन्होने दूसरे क्वालीफायर में सनराइजर्स हैदरबाद के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की और 4 ओवर्स में 22 रन देकर 2 विकेट भी लिए। उनकी गेंदबाजी पर डेविड वॉर्नर ने पानी फेर दिया और गुजरात वो मुक़ाबला हार गई। लेखक- पललब चैटर्जी, अनुवादक- मयंक महता