IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के 5 खिलाड़ी जो आगे चलकर भारत के लिए खेले

#3 मोहित शर्मा

हरियाणा के मध्यम तेज गेंदबाज मोहित शर्मा 2013 आईपीएल सत्र में तब उभर कर सामने आये जब उन्होंने 15 मैचों में सीएसके के लिए 20 विकेट झटके वो भी केवल 16.29 की औसत के साथ। उनकी इकॉनमी रेट 6.43 की थी जिसमें पावर प्ले और डेथ ओवर शामिल थे, जो कि शानदार थी। उसके बड़े प्रयासों की मदद से सीएसके फाइनल में पहुंचने में कामयाब रहा, जहां उसे मुंबई के हाथों हार का सामना करना पड़ा। मोहित को सफल रणजी सीजन के बाद सीएसके द्वारा अनुबंधित किया गया था, जहां उन्होंने 7 मैचों में 37 विकेट चटकाए थे। अपनी धीमी गेंद को बहुत प्रभावशाली ढंग से इस्तेमाल करते हुए ज्यादातर बल्लेबाजों को परेशान किया था। उसकी कड़ी मेहनत का ईनाम 2013 में जिम्बॉवे टूर के लिए टीम इंडिया में जगह पाकर मिला। इसके साथ ही उनकी शुरुआत काफी यादगार रही क्योंकि वह अपने पहले वनडे में मैन ऑफ द मैच से सम्मानित होने वाले दूसरे भारतीय बने। इसके बाद, हरियाणा तेज गेंदबाज राष्ट्रीय टीम में नियमित रहे और उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिन्होंने 2014 आईसीसी विश्व टी-20 और 2015 आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में भाग लिया था। 2015 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ मुंबई में खेला गया मैच उनके भारतीय टीम की तरफ से आखिरी दौर साबित हुआ जिसमें उन्होनें मेहमान टीम पर रन लुटाते हुए 7 ओवर में 84 रन दे डाले। हालांकि, वह अभी भी आईपीएल का सक्रिय हिस्सा है, किंग्स इलेवन पंजाब के लिए खेले हैं। सीज़न की शुरुआत में खेले गये चार मैचों में वह काफी अप्रभावी साबित हुए क्योंकि 11.35 की महंगी इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 5 विकेट लिए। टीम ने बाद में अंकित राजपूत की तरफ ध्यान दिया, जो 4 मैचों में 7 विकेट लेकर टीम के लिए बेहतरीन साबित हुए।