IPL 2018: चेन्नई सुपर किंग्स के 5 खिलाड़ी जो आगे चलकर भारत के लिए खेले

#4 पवन नेगी

Ad

दिल्ली के क्रिकेटर पवन नेगी ने पहली बार आईपीएल में 2012 और 2013 सत्रों में दिल्ली के लिए खेलते हुए कम सफलता हासिल की थी। उसे 2014 के संस्करण के लिए सीएसके द्वारा चुना गया, धोनी ने प्रभावी ढंग से उसकी नियंत्रित गेंदबाजी का प्रयोग करते हुए रनों पर लगाम लगाने में उपयोग किया। इतना ही नहीं वह अपनी बड़े बड़े छक्कों की मदद से पिच हिटर के रूप में सामने आया और ताबड़तोड़ पारियां खेलीं। 2014 चैंपिंयस लीग टी-20 में नेगी ने 2 मैचों में 7 विकेट झटके जिसमें केकेआर के खिलाफ डाला गया 5/22 का जादुई स्पेल भी शामिल है। यह लीग में सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़ा था। उन्हें 2016 एशिया कप और आईसीसी विश्व टी-20 के लिए भारत टीम के लिए बुलाया गया जिसके परिणामस्वरूप आईपीएल में उनकी कीमतों पर काफी बढ़ावा हुआ और 2016 के संस्करण के लिए दिल्ली ने 8 करोड़ खर्च कर दिए। उन्होंने एशिया कप में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ भारत के लिए सिर्फ 1 टी-20 मैच खेला और एक विकेट लिया। उनका दोबारा राष्ट्रीय टीम के लिए चयन नहीं किया गया। वह आईपीएल में आरसीबी का हिस्सा रहे है, जहां वह शायद ही कभी प्लेइंग जगह बना पाते हैं। इस सीजन में उन्हें दो मैच खेलने को मिले है जिसमें उन्होंने एक विकेट लिया हैं 12.25 प्रति ओवर की दर से।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications