ये हैं वे 5 खिलाड़ी जिन्हें शानदार घरेलू प्रदर्शन के आधार पर टीम इंडिया में होना चाहिए था

shreyas-iyer-1464870094-800
#2 अखिल हर्वाडकर
akhil-herwadkar-192-1464870470-800

बाएं का हाथ का ये सलामी बल्लेबाज़ मुंबई के लिए खेलता है। 21 साल के इस बल्लेबाज़ का प्रदर्शन बड़े प्रारूप में काफी अच्छा रहा है। इस युवा बल्लेबाज़ ने रणजी सीजन 2015-16 में अपने टीम के साथी खिलाड़ी श्रेयस अय्यर के बाद सबसे ज्यादा 11 मैचों में 879 रन बनाये हैं। जहां उनका औसत 48.83 का रहा और उन्होंने 3 शतक और 4 अर्धशतक लगाये थे। ये सलामी बल्लेबाज़ मुंबई टीम का अभिन्न अंग है। विजय ट्राफी में 6 मैचों में 300 रन बनाये थे। इस बल्लेबाज़ का इस दौरान औसत 50 का और स्ट्राइक रेट 84.50 का था। हालांकि इस बल्लेबाज़ को अभी खुद को टी-20 में साबित करना है। लेकिन वह मुंबई की तरफ से खेल चुके हैं। आईपीएल में दिल्ली की टीम में थे।