26 साल के बाएं हाथ के इस स्पिन गेंदबाज़ ने साल 2015-16 रणजी सीजन में झारखंड की तरफ से खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया था, फिर भी उन्हें भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। बिहार में पैदा हुए इस गेंदबाज़ ने इस बार रणजी ट्राफी में 9 मैचों में 51 विकेट लिया था। जहां उनका औसत 19.62 और स्ट्राइक रेट 41.3 का था। उन्होंने इस साल चार बार एक पारी में 5 विकेट लिए थे। विजय हजारे में भी नदीम ने 7 मैचों में 13 विकेट लिए थे। जहां उनका औसत 13.15 और स्ट्राइक रेट से 26.7 का रहा था। उन्होंने टूर्नामेंट में एक मैच में तो 15 रन देकर 3 विकेट भी लिया था। आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से खेलते हुए उन्हें सिर्फ 4 मैचों में खेलने का मौका मिला था। जहीर खान की कप्तानी में उन्होंने इस टूर्नामेंट में 2 विकेट लिए थे।
Edited by Staff Editor